न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह के डिमना चौक पर शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरी हुई है। 14 दिसंबर की रात चोरों ने दुकान से एक लाख छह हजार रुपए मूल्य की विदेशी शराब चोरी कर ली। शराब दुकान के इंचार्ज अखिलेश्वर ठाकुर ने मामले की शिकायत उलीडीह थाना पुलिस से कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दुकान इंचार्ज अखिलेश्वर ठाकुर छोटा गोविंदपुर में रहते हैं। वह पलामू के रहने वाले हैं। उनकी दुकान में प्रमोद जायसवाल, अमन और ब्रह्म देव यादव काम करते हैं। 14 दिसंबर की रात 10:00 बजे दुकान बंद की गई थी। आसपास के लोगों ने सुबह फोन कर अखिलेश्वर को बताया कि दुकान में चोरी हो गई है। चोर 29 हजार रुपए नकद ले गए हैं और 77 हजार रुपए मूल्य की शराब ले गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।