Home > Education > केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री आफ माइनॉरिटी अफेयर की टीम ने की एपीजे कलाम हाई स्कूल में छात्रवृत्ति की जांच, 25 स्कूलों की होगी पड़ताल

केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री आफ माइनॉरिटी अफेयर की टीम ने की एपीजे कलाम हाई स्कूल में छात्रवृत्ति की जांच, 25 स्कूलों की होगी पड़ताल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री आफ माइनॉरिटी अफेयर्स की टीम ने गुरुवार को उलीडीह में एपीजे कलाम हाई स्कूल में छात्रवृत्ति की जांच की। कलाम हाईस्कूल में जांच में सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया। जिन छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जा रही है वह जरूरतमंद है और प्रतिदिन स्कूल आते हैं। केंद्र सरकार ने गड़बड़ी की आशंका में झारखंड में कई जिलों में छात्रवृत्ति की जांच का आदेश दिया है। इसी के बाद नेशनल काउंसिल आफ अप्लाइड इकोनामिक रिसर्च की टीम छात्रवृत्ति के लाभुकों की पड़ताल कर रही है। जिले में 25 स्कूलों के लगभग 600 छात्रों की जांच की जाएगी।

यह भी पढेंउलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 3 के रहने वाले व्यक्ति का अपहरण कर मांगी जा रही पांच लाख रुपए की फिरौती, एसएसपी से शिकायत

बुधवार को टीम ने जवाहर नगर के हनफिया स्कूल, मदरसा हनफिया, सनराइज स्कूल और एमओ एकेडमी स्कूल में जांच की थी। शुक्रवार को भी टीम साकची में सेंट्रल करीमिया स्कूल समेत कई स्कूलों की जांच करेगी। मिनिस्ट्री आफ माइनॉरिटी अफेयर की तरफ से अल्पसंख्यक स्कूलों और मदरसों में प्री मैट्रिक के कक्षा एक से कक्षा 5 तक के छात्रों को 1000 रुपए, प्रति वर्ष कक्षा 5 से कक्षा 9 तक के छात्रों को 2000 रुपए से 5000 रुपए प्रति वर्ष और कक्षा 10 से ग्रेजुएट तक के छात्रों को 5000 रुपए से 13 हजार 500 रुपए तक और तकनीकी शिक्षा के लिए 13500 रुपए से 22500 रुपए तक छात्रवृत्ति दी जाती है। छात्रवृत्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बेगम हजरत महल के नाम पर मंत्रालय ने जारी की है। एपीजेए कलाम स्कूल में जांच के दौरान स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन चेयरमैन अफरोज शकील समेत अन्य अध्यापक मौजूद थे। जांच टीम में अविनाश के अलावा आशीष शुक्ला, विनीता गोप, आदित्य कुमार आदि शामिल थे।

You may also like
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी
Bike Theft : साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!