इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी ज़िले में भरवारी रेलवे स्टेशन के पास एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दिल्ली हावड़ा रूट की डाउन लाइन पर एक मालगाड़ी बे पटरी हो गई। मालगाड़ी के दो पहिए तेज घर्षण के साथ पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डीरेल होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान लगभग 2:15 घंटे तक दिल्ली हावड़ा रूट की डाउन लाइन पर रेल परिचालन ठप रहा।
मालगाड़ी डीरेल होने की सूचना पर रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और रेल परिचालन सुचारू करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू हुआ।
यह भी पढें कोखराज के भरवारी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेसियों के बीच चले लाठी-डंडे, कई को आई चोट
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर नौढिया गांव के पास की है। यहां लगभग 3: 40 बजे कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही ट्रेन नम्बर KN 60 गुड्स मालगड़ी नौढिया गांव के पास डीरेल हो गई। इसके दो पहिये तेज़ आवाज़ के साथ पटरी से नीचे उतर गए। इस कारण डाउन लाइन पर रेल परिचालन ठप हो गया। इसकी जानकारी मालगाड़ी के ड्राइवर ने नज़दीक के रेलवे स्टेशन भरवारी के स्टेशन मास्टर को दी। एनसीआर मुख्यालय के परिचालक कंट्रोल के अधिकारी और इंजीनियर मालगाड़ी के डीरेल होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मालगाड़ी को पटरी पर लाया गया। लगभग 6 बजकर 29 मिनट पर रेल परिचालन सुचारू कर दिया गया है। इस दौरान रूट की दूसरी ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोका गया था। गुड्स ट्रेन के पहिए किन परिस्थितियों में पटरी से नीचे उतरे ये बताने के लिए कोई भी अधिकारी बताने को तैयार नहीं हुआ। भरवारी के स्टेशन मास्टर डीएन यादव ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजकर 40 मिनट पर कानपुर की तरफ से प्रयागराज की तरफ जा रही गुड्स ट्रेन के ड्राइवर ने एक वैगन के 2 पहिए डिरेल होने की जानकारी मिली थी। उच्चाधिकारियों को हादसे की जानकारी देकर पुनः रेल यातायात बहाल कराया गया। करीब 3:40 से 6:29 के बीच दिल्ली हावड़ा रुट का यातायात प्रभावित हुआ था। इसे अब बहाल कर लिया गया है।