न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पीस पार्टी ने मानगो के मुंशी मोहल्ला में 6 दिसंबर को लेकर बाबरी मस्जिद शहादत दिवस मनाया। इस मौके पर काला फीता बांधकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पीस कमेटी के नेता फखरुद्दीन अंसारी ने कहा कि 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद शहीद कर दी गई थी।
इसे भी पढ़ें – कोलंबिया में भूस्खलन की वजह से 33 लोग काल के गाल में समाए, कई घायल, बचाओ अभियान जारी
तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कहा था कि मस्जिद को 90 दिनों के अंदर उसी स्थान पर बनाया जाएगा। लेकिन ऐसा आज तक नहीं हो सका है। इसीलिए वह लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत जैसे लोकतंत्र में बाबरी मस्जिद शहीद होने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन केंद्र सरकार ने अपना फर्ज नहीं निभाया। जिससे बाबरी मस्जिद शहीद कर दी गई थी। विरोध प्रदर्शन करने वालों में पीस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।