न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची जिले के कांके थाना क्षेत्र के होचर गांव में 3 दिसंबर की रात हुई रवि लाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रवि की हत्या उसी के कमरे में रहने वाले होचर गांव के ही आकाश श्रीवास्तव ने की थी। आकाश श्रीवास्तव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सिल का लोढ़ा, पत्थर और चाकू बरामद किया है। पूछताछ में आकाश श्रीवास्तव ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि वह लेबर कुली का काम करता है। मृतक रवि कुमार के ही कमरे में रहता था।
यह भी पढें – रांची में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने रातू के झकरटांड़ में गोदाम पर की छापामारी, कई बोरा अनाज मिला गायब
3 दिसंबर की रात दारु पीने के दौरान दोनों में झगड़ा हो गया। तभी आकाश ने सिल के लोढ़ा, पत्थर और चाकू से मारकर रवि को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में रवि लाल की बहन खुशबू कुमारी के आवेदन पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। कांके के थाना प्रभारी ब्रिज कुमार ने बताया कि आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में डीएसपी नीरज कुमार, कांके के थाना प्रभारी बृज कुमार के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक मोहित कुमार, वैभव सिंह और राजीव कुमार का योगदान रहा।
यह भी पढें – आनंद बिहारी बने पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, मंत्री के भाई को हाथ लगी निराशा