न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के पारडीह चौक के पास होटल सिटी इन से पहले शुक्रवार की रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पोल से टकरा गई। स्कॉर्पियो पोल से टकराने के बाद कई बार पलटी खाकर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। स्कॉर्पियो में मौजूद दो युवकों को निकाला गया।
दोनों युवक घायल थे। युवकों की पहचान पारडीह में वाशिंग सेंटर में काम करने वाले गणेश और उसके दोस्त सूरज के तौर पर हुई। दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान सुरेश ने दम तोड़ दिया। गणेश की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें – पारडीह चौक पर इंस्टिट्यूट से निकले बागुनहातू के युवक से मोबाइल की छिनताई, घटना को अंजाम देकर डिमना चौक की तरफ भाग गया बदमाश
बताते हैं कि किसी ने अपनी स्कॉर्पियो वाशिंग सेंटर में धुलने के लिए दी थी। गणेश ने कहा था कि गाड़ी खड़ी कर दीजिए। शाम को धुल कर वह पहुंचा देगा। लेकिन, इसी बीच शाम को गणेश ने फोन कर सुरेश को बुलाया और गाड़ी लेकर घूमने निकल गया। दोनों दोस्त चांडिल की तरफ तेज रफ्तार से जा रहे थे। तभी गाड़ी पोल से टकराकर पलट गई।