न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची में मानगो फ्लाईओवर की कागजी कार्रवाई की समीक्षा की। यह बैठक रांची के नेशनल हेल्थ मिशन कार्यालय में हुई। बैठक में टाटा स्टील के अधिकारी शामिल रहे। इसमें जुस्को के प्रणय सिन्हा और कैप्टन धनंजय मिश्रा थे।
इसके अलावा, आरसीबी के चीफ इंजीनियर सीडीओ राजेश कुमार सिंह भी मौजूद थे। बैठक में मानगो फ्लाईओवर को लेकर चल रही कागजी कार्रवाई की समीक्षा की गई। फ्लाईओवर निर्माण को प्रेजेंटेशन के जरिए दिखाया गया। प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा हुई।
रविवार को अधिकारी करेंगे स्थल निरीक्षण
मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्री व जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता ने बताया कि रविवार को टाटा स्टील, जुस्को और पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक टीम मानगो में फ्लाईओवर के स्थल का जायजा लेगी।
इस मौके पर जिला प्रशासन के भी अधिकारी मौजूद रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सभी प्रक्रिया को पूरा कर जल्द फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होगा।
Pingback : कपाली के अल कबीर पॉलिटेक्निक रोड पर बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से घायल बाइक सवार को टीएमएच में नह
Pingback : जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज जनवरी में बनकर होगा तैयार, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिलान्यास, स्वास्थ्य