Home > Jamshedpur > उम्मीदवारों में आम सहमति न बन पाने के बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का बजा बिगुल, 3 दिसंबर को 10:30 बजे से होगी नामांकन पत्र की स्क्रूटनी

उम्मीदवारों में आम सहमति न बन पाने के बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का बजा बिगुल, 3 दिसंबर को 10:30 बजे से होगी नामांकन पत्र की स्क्रूटनी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उम्मीदवारों में आम सहमति नहीं बन पाने की वजह से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद का चुनाव का बिगुल बज गया है। 5 सदस्यीय चुनाव समिति ने चुनाव संपन्न कराने का ऐलान कर दिया। साथ ही तारीख भी घोषित कर दी गई है। 3 दिसंबर शनिवार को सुबह 10:30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। रविवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख रखी गई है।

यह भी देखें – सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के एक साथी को फोन पर महिला ने दी मुकदमे में फंसाने की धमकी, गोलमुरी थाने पहुंचे सिख समुदाय के लोग

प्रत्याशी सुबह 11 बजे तक नाम वापस कर सकते हैं। इसके बाद बचे हुए उम्मीदवारों के बीच बैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा। मतदान की तारीख की घोषणा 5 सदस्यीय कमेटी रविवार को करेगी। गौरतलब है कि सीजीपीसी के चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। 4 उम्मीदवारों ने सीजीपीसी चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसमें भगवान सिंह, महेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह मिंदी और हरविंदर सिंह मंटू शामिल हैं। गुरुवार को दिन भर बैठकों का दौर चला। भगवान सिंह खुद के लिए समर्थन मांगने का अभियान चलाए हुए थे। उन्होंने नामदा बस्ती के प्रधान और उम्मीदवार महेंद्र सिंह से संपर्क साधा‌। हरमिंदर सिंह मिंदी ने भी बैठक की और भगवान सिंह को समर्थन में बैठने को कहा। हरविंदर सिंह मंटू ने बैठक में कुछ नहीं कहा। वह शांत बैठे हुए थे।

यह भी देखें – सीजीपीएससी के चुनाव में पल-पल बदल रहे समीकरण, अब हरमिंदर सिंह मिंदी ने 2 उम्मीदवारों के समर्थन का किया दावा, भगवान सिंह से भी की समर्थन की अपील

क्योंकि उन्होंने पहले ही हरमिंदर सिंह मिंदी के पक्ष में होने का ऐलान कर दिया है। बैठकों के दौर के बाद भी जब एक उम्मीदवारों पर निर्णय नहीं हुआ तो 5 सदस्यीय कमेटी ने चुनाव का ऐलान कर दिया। महेंद्र सिंह का कहना है कि इस बार सीजीपीसी का प्रधान रंगरेटा समाज का होना चाहिए। क्योंकि अभी तक इस पर जाट जाति के लोग ही हावी रहे हैं।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!