न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को जमशेदपुर के कई थाना क्षेत्रों में छापामारी की। एमजीएम थाना क्षेत्र के आमबेड़ा, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गडरूबासा और बिरसा नगर थाना क्षेत्र क लालटांड़ में छापामारी की गई। आमबेड़ा में एक अवैध महुआ शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। गडरूबासा और लालटांड़ में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी की गई। छापामारी होते ही शराब बेचने वाले लोग वहां से फरार हो गए। बिरसा नगर में एक शराब विक्रेता राहुल कर्माकर को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेज दिया गया है।
चार अवैध शराब विक्रेता हो गए फरार
चार अवैध शराब विक्रेता फरार हो गए। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनकी तलाश में छापामारी की जाएगी। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 4000 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट कर दिया गया है।
बिना नंबर वाली स्कूटर से बेची जा रही थी अवैध शराब
यह जावा महुआ शराब बनाने के लिए तैयार किया गया था। 210 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है। जब्त की गई है। एक बिना नंबर का पुराना स्कूटर जबंत किया गया है। इसी से अवैध शराब बेची जा रही थी।