न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के बांदवान थाना क्षेत्र के भानु पहाड़ धनगर जुडी गांव के पास स्कूल बस पलट गई। घटना बुधवार सुबह की है। स्कूल बस पलटने से लगभग 36 छात्र घायल हो गए हैं। इनमें से चार की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
नजदीक के स्थानीय अस्पताल में बच्चों का प्राथमिक इलाज कराने के बाद डॉक्टरों ने इन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन सभी छात्रों को लेकर जमशेदपुर पहुंचे। यहां एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक साथ इतनी बड़ी संख्या में घायल छात्रों के एमजीएम अस्पताल पहुंचने से वहां अफरा-तफरी मच गई। सभी का इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। बांदवान के कालीपदो प्रमाणिक ने बताया की स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल की बस बालू पार स्कूल जा रही थी।
तभी सड़क पर बस पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी। चालक नशे में था। अचानक ब्रेक मारने से बस पलटी है।