न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह की रहने वाली यासमीन बेगम को धोखे में रखकर उसके प्रति शेख वाहिद उर्फ लड्डन ने दूसरी शादी कर ली है। इस मामले में यासमीन के आवेदन में पर पुलिस ने पति और ससुराल के देवर शहीद, पप्पू दामाद सोनू, पति की भाभी फराह, देवरानी निक्की, पुतली और वजीर को आरोपी बनाया है। यासमीन का कहना कि उसके पति का भाई जुगसलाई में रहने वाला राजू उन्हें बराबर धमकी देता है। यासमीन की शादी साल 10 जनवरी 2021 में आजाद नगर रोड नंबर 3 के रहने वाले लड्डन से हुई थी। शादी में 15 लाख रुपए खर्च हुए थे। ससुराल के लोग 5 लाख रुपए और दहेज मांग रहे थे। इसके लिए प्रताड़ित कर रहे थे।