न्यूज़ बी रिपोर्टर, कोलकाता : कोलकाता में बंगाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल (एसएसकेएम) अस्पताल में गुरुवार की रात आग लग गई। आग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगी थी। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अधिकारियों का कहना है कि इस अग्निकांड में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि आज इमरजेंसी की दूसरी मंजिल पर स्थित सीटी स्कैन वार्ड में लगी थी। आग लगने की घटना रात लगभग 10:00 बजे की है।