न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने सुंदरनगर, परसुडीह और बागबेड़ा थाना क्षेत्र में छापामारी कर अवैध शराब बरामद की है। इन जगहों पर छापामारी के दौरान अवैध शराब विक्रेता फरार हो गए। 5 अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को सुंदर नगर थाना क्षेत्र के केड़ो में एक अवैध महुआ शराब की भट्टी को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा परसूडीह के सोपोडेरा, बहागढ, शंकरपुर और भगवान टोला में भी छापामारी की गई। यहां के बाद उत्पाद विभाग की टीम बागबेड़ा पहुंची और यहां लाल बिल्डिंग एरिया में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि 800 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया है और 160 लीटर अवैध महुआ शराब की गई है।
Excise department recovered illegal liquor by raiding Sundernagar, FIR lodged against five people, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, Parsudih and Bagbeda, उत्पाद विभाग ने सुंदरनगर, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, परसुडीह व बागबेड़ा में छापामारी कर बरामद की अवैध शराब, पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
Pingback : एसएसपी ने कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग कर कशी थानेदारों की लगाम – News Bee