न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : नगर निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी के आरक्षण की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने गुरुवार को साकची में डीसी ऑफिस के सामने महा धरना दिया. महाधरने पर पूर्व मंत्री व आजसू के वरिष्ठ नेता रामचंद्र सहिस भी बैठे हुए थे. महाधरना के दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया. इसमें मांग की गई है कि नगर निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी के आरक्षण को लागू किया जाए. कांग्रेस के आजसू के नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने बिना अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण कराए पंचायत चुनाव संपन्न करा दिया. अन्य पिछड़ा वर्ग को उनके अधिकार से वंचित रखा और अब नगर निकाय चुनाव में भी अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़ा वर्ग के अधिकारों का हनन कर रही है.