न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम (जीएम) की ओर से दो दिवसीय ‘फुलक्रम’ का आयोजन किया जा रहा है. डिकोडिंग द फ्यूचर ऑफ कंसल्टिंग थीम पर आयोजित एस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग क्षेत्र के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. पहले दिन एक्सेंचर के एमडी गणेशन रामचंद्रन, डेलॉयट इंडिया के पार्टनर व कंसल्टिंग प्रखर त्रिपाठी, जेडएस एसोसिएट्स के चीफ प्रोडक्ट एंड टेक्नोलॉजी ऑफिसर अभिषेक त्रिगुणित, केपीएमजी इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अर्जुन वैद्यनाथन,
इवाई के वर्कफोर्स एडवाइजर अनुराग मलिक, थाउसेंट्रिक के डायरेक्टर श्रीधर संपथिराव अपनी बातों को रखेंगे. वहीं दूसरे दिन हेल्पएज इंटरनेशनल के चेयरमैन सह योजना आयोग के पूर्व सदस्य अरुण मायरा शामिल हो रहे हैं. इस दौरान सभी दुनिया में कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रही वैश्विक परिवर्तन के साथ ही व्यापार पर पड़ने वाले असर के बारे में चर्चा करेंगे. साथ ही कंसल्टिंग में भविष्य को लेकर भी अपने अनुभवों को साझा करेंगे. इसे लेकर एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई गंभीर विषय पर चर्चा करने का अवसर मिलता है. जिसके सकारात्मक परिणाम निकल कर सामने आयेंगे.
Former member of Planning Commission Arun Myra will come, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, News Bee news, XLRI will be organized for two days fulcrum, आयोजित होगा दो दिवसीय फुलक्रम, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, योजना आयोग के पूर्व सदस्य अरुण मायरा आएंगे एक्सएलआरआइ