न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के टीनप्लेट में अब्दुल बारी मेमोरियल कॉलेज के सामने स्थित सब्जी बाजार में दो दुकानदारों में झगड़ा हो गया। इस झगड़े के बाद सब्जी विक्रेता उमेश चौधरी का भाई धीरज चौधरी रविवार को सब्जी बाजार पहुंचा और उसने वहां मौजूद युवकों से पूछा कि उन्होंने उसके भाई उमेश चौधरी को क्यों गाली गलौज की। इसी बात को लेकर फिर बहस शुरू हो गई और गोलमुरी के कुछ लड़कों ने धीरज चौधरी को मारपीट कर घायल कर दिया। उसे डंडे और रॉड से मारा गया है। उसके हाथ और सीने में कई जगह चोट आई है। धरना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने धीरज चौधरी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धीरज चौधरी ने बताया कि उसके भाई उमेश चौधरी से शनिवार की शाम कुछ लोगों ने गाड़ी खड़ी करने के विवाद में झगड़ा किया था। इसी को लेकर यह मारपीट हुई है।
घटना के बारे में बता रहे पड़ोसी