न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के पंचवटी नगर रोड नंबर 4 निवासी नंद किशोर साहू से गुरुवार की देर रात चाकू की नोक पर बाइक लूट की कोशिश की गई है। घटना सोनारी के गुदड़ी बाजार के पास की है। लूटेरों ने उनकी जेब से नकद 1300 रुपये और एक मोबाइल फोन लूटा और फरार हो गए.नंदकिशोर के अनुसार आधी रात वह गुदड़ी मार्केट होते हुए अपने घर जा रहा था। तभी ब्रजेश सिंह, भूषण सिंह, सोनू सिंह, गोलु सिंह और सचिन सिंह ने कैंची मारकर बाइक रोक दी. गोलु और सचिन ने चाकू गर्दन पर रखकर धमकाया और मोबाइल छीन लिया. जमीन पर पटककर लात-घूसे से मारा. आरोपियों ने बाइक छिनकर भागने का भी प्रयास किया था, तबतक लोग जुट गये थे और आरोपी फरार हो गये. घटना के संबंध में नंदकिशोर ने सभी आरोपियों के खिलाफ सोनारी थाने में मामला दर्ज कराया है.
1300 and, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, mobile phones looted from a person by showing a knife in Sonari, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सोनारी में चाकू दिखाकर एक व्यक्ति से 1300 और मोबाइल फोन की लूट