Home > Health > कौशांबी जिले में डेंगू से किशोरी की मौत, सोया हुआ है स्वास्थ्य विभाग

कौशांबी जिले में डेंगू से किशोरी की मौत, सोया हुआ है स्वास्थ्य विभाग

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी जिले के नवादा ब्लॉक के बुआ राम का पुरवा गांव में 6 वर्षीय बालिका की डेंगू से मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बालिका को डेंगू हुआ था। बालिका को डेंगू होने की जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में नहीं आए। इसको गंभीरता से नहीं लिया गया। इस तरह बालिका की डेंगू से मौत हो गई। इलाके के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में डेंगू फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने अगर जांच अभियान चलाए तो डेंगू के कई मरीज मिल सकते हैं। क्षेत्र के समाजसेवी रमेश कुमार गुप्ता का कहना है की स्वास्थ्य विभाग अभी तक हरकत में नहीं आया है। जिले में अस्पतालों में डेंगू को लेकर ना तो जांच किट है और ना ही दवाएं हैं। प्राथमिक अस्पतालों में डॉक्टर नहीं मिलते। वहां बैठे कंपाउंडर मरीज को निजी अस्पताल में ले जाने की सलाह देते हैं। नेवादा ब्लाक में स्थिति अधिक गंभीर है। ब्लॉक के लोगों से शिकायत की गई कि गांवों में साफ सफाई नहीं होती। दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। लेकिन ब्लॉक के जिम्मेदारी अधिकारी आंख बंद कर बैठे हुए हैं। बताते हैं कि सफाई कर्मी ब्लॉक पहुंचकर अपने हस्ताक्षर बनाकर घर चले जाते हैं। यही हाल पूरे जिले का है। इसीलिए गांव में साफ सफाई की हालत बदतर है।

You may also like
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रांगण में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा झंडा, बैठक कर बनी रणनीति

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!