इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी ज़िले में मंगलवार को हुई हल्की बारिश में 15 दिन पहले कथित तौर पर नगर पालिका द्वारा बनवाई गई दीवार भरभरा कर गिर गयी। बारिश से बचने के लिए दीवार के बगल में खड़ी भेड़ें मलबे में दब गईं। इस हादसे में लगभग 150 भेड़ों की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि 15 दिन पहले ही यह दीवार बनाई गई थी। जब भ्रष्टाचार की दीवार गिरने के बाबत सवाल पूछे गए तो एडीएम कैमरे के सामने भागते नजर आए।
घटना मंझनपुर कस्बे की है। जहाँ गांधी नगर के रहने वाले रमेश और सुनील भेड़ पालन करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। मंगलवार को वह रोज की तरह भेड़ों को चराने के बाद घर वापस आ रहे थे। तभी वह रामलीला मैदान के पास पहुँचे तो बारिश होने लगी। इस दौरान भेड़ दीवार के बगल में खड़ी हो गई। तभी दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। दीवार के मलबे में लगभग 200 भेड़े दब गईं। यह दीवार 15 दिन पहले नगर पालिका के द्वारा बनवाई गई थी। दीवार गिरने और उसके मलबे में 200 भेड़ो के दबने की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मंझनपुर एसडीएम प्रखर उत्तम नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुँचे और लोगो की मदद से मलवे को हटवाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान तब तक लगभग 150 भेड़ो की मौत हो गई थी। उमेश पाल ने बताया कि 15 दिन पहले दीवार को नगर पालिका द्वारा ठेकेदार से बनवाया गया था। दीवार इतनी कमजोर बनाई गई थी कि जो आज यह गिर गयी है। और इसके मलबे में 200 भेड़े दब गई। इन भेड़ों में से कुछ भी नहीं बच पाई हैं। जिससे उन लोगो का लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि यह दीवार 2 दिन पहले नहीं गिरी, नही तो बड़ा हादसा हो जाता। क्योंकि इसी मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम किया गया था, और लोगो की भारी भीड़ थी।
ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
मौके पर पहुंचे एडीएम जय चंद्र पांडेय से जब मीडिया ने भ्रष्टाचार के चलते दीवार और उनमें भेड़ो की मौत पर सवाल किया, तो वह कैमरे के सामने भागते हुए नजर आए। सूत्र बताते हैं कि 15 दिन पहले ही विश्व हिंदू परिषद के नेता नागेश्वर मिश्रा द्वारा नगर पालिका से ठेका लेकर इस कथित दीवार का निर्माण कराया गया था। जब दीवार बनाई जा रही थी तभी लोगों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। इलाके के लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की शिकायत की थी। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ठेकेदार नागेश्वर मिश्रा विश्व हिंदू परिषद के नेता है। शायद इसी लिए जिले के आलाधिकारी उन पर कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। यही कारण रहा कि एडीएम साहब मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आएं। लोगों की मांग है कि ठेकेदार पर कार्रवाई जाए।
Jamshesdpur News, Kaushambi News, Koushambi News, News Bee news, One and a half hundred trees died after being buried in the wall of municipality's corruption, the wall fell in the slightest rain, UP News, नगर पालिका के भ्रष्टाचार की दीवार में दबकर 150 भेड़ो की मौत, सवाल पूछने पर कैमरे पर भागते दिखे अधिकारी