न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित कर्बला में सोमवार को शोहदा-ए-करबला कमेटी की तरफ से मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया। ईद मिलादुन्नबी को लेकर आयोजित हुए इस मिलाद के कार्यक्रम में किछौछा शरीफ के सज्जादा नशीन पीरे तरीकत मौलाना मोहिउद्दीन अशरफी अशरफउल जिलानी ने शिरकत की। उन्होंने यहां तकरीर की और अहलेबैत की अहमियत बताई। पीरे तरीकत ने कहा कि उनकी अहलेबैत से काफी मोहब्बत है। इसीलिए वह दूसरी बार जमशेदपुर आए हैं। उनको बिष्टुपुर कर्बला में प्रोग्राम के लिए इनवाइट किया गया था। उन्होंने जमशेदपुर के लोगों को पैगाम देते हुए कहा कि जमशेदपुर के सारे लोग पांच वक्त की नमाज के पाबंद हो जाएं। यह बेहद जरूरी है।