न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गुड़ाबांदा प्रखंड में इन दिनों हाथियों का तांडव है। हाथी घरों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। फसल रौंद रहे हैं। इसे वन विभाग ने गंभीरता से लिया है। डीएफओ ममता प्रियदर्शी के आदेश पर वन विभाग की एक की क्यूआरटी बुलाई गई है। यह क्यूआरटी गुड़ाबांदा पहुंच गई है और हाथियों को निकालने का काम कर रही है।
डीएफओ ने बताया कि हाथियों को इलाके से निकालकर उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए क्यूआरटी को ट्रेंड किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह हाथियों के साथ छेड़छाड़ ना करें। डीएफओ ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से भी एक टीम बुलाई गई है। यह जल्दी गुड़ाबांधा पहुंच जाएगी। डीएफओ ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में हाथियों से फसल और घरों के नुकसान का छप्पन लाख रुपए मुआवजा ग्रामीणों को बांटा गया है।