Home > Business > दिल्ली एयरपोर्ट पर गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले एक आभूषण कारोबारी के पास से बरामद हुई 27 करोड़ 9 लाख रुपए कीमत की एक घड़ी

दिल्ली एयरपोर्ट पर गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले एक आभूषण कारोबारी के पास से बरामद हुई 27 करोड़ 9 लाख रुपए कीमत की एक घड़ी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : दिल्ली के एयरपोर्ट पर दुबई से लौटे गुजरात के एक आभूषण कारोबारी के पास से जैकेट एंड कंपनी की हीरे से जड़ी एक घड़ी बरामद हुई है। इस घड़ी को देख कस्टम विभाग के अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस घड़ी की कीमत 27 करोड़ 9 लाख रुपए है। आरोपी आभूषण कारोबारी के पास से कुल 7 घड़ियां, एक ब्रेसलेट और एक आईफोन बरामद हुआ है। बरामद सामान की कुल कीमत 28 करोड़ 6 लाख रुपए बताई जा रही है। अब कस्टम विभाग इस मामले की जांच में जुट गया है। पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह घड़ियां किसके कहने पर और किसके लिए लाया था। आरोपी कारोबारी से पूछताछ की जा रही है। कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस कारोबारी ने दिल्ली के फाइव स्टार होटल में कमरा बुक किया था।

You may also like
Delhi: JNU में धरना-प्रदर्शन करने वालों पर लगेगा 20 हजार का जुर्माना
तुर्किए और सीरिया में भूकंप में मरने वालों की संख्या हुई 15,000 से अधिक, अभी भी मलबे में दबे हो सकते हैं हजारों लोग
टाटा ग्रुप गुजरात के वडोदरा में एयरबस सी 295 एयरक्राफ्ट के लिए स्थापित करेगा फाइनल एसेम्बली लाइन
कौशांबी : दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा 15000 रुपए का जुर्माना

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!