न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्पाद विभाग ने बिरसानगर में सोमवार को छापामारी कर अवैध शराब की भट्टी ध्वस्त कर दी है। यही नहीं बागबेड़ा में छापामारी कर अवैध शराब बरामद की गई है। बिरसानगर के हुरलुंग जंगल इलाके में हुरलुंग नाला के किनारे शराब बनाई जा रही थी। उत्पाद विभाग को जानकारी मिली तो छापामारी कर भट्टी ध्वस्त कर दी गई। इसी तरह लुपुंगडीह में स्वर्णरेखा नदी के किनारे एक अवैध शराब बनाने की भट्टी ध्वस्त की गई। बागबेड़ा में सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध तरीके से बीयर और विदेशी शराब बेच रहे हैं। इस पर छापामारी कर 6 लीटर बीयर और लगभग 5 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। छापामारी के दौरान शराब विक्रेता फरार हो गया। उत्पाद विभाग ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। फरार शराब विक्रेता की तलाश की जा रही है।
excise department raides in Birsanagar, Illegal liquor confiscated in Bagbeda, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, उत्पाद विभाग ने बिरसानगर में ध्वस्त की अवैध शराब की भट्टी, एमजीएम में भर्ती, बागबेड़ा में छापामारी कर पकड़ी अवैध शराब