न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दुर्गा पूजा पंडाल घूमने वालों की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन ने 17 बड़े पंडालों के आसपास 40 पार्किंग स्थल विकसित किए हैं। पार्किंग स्थलों पर कोई पार्किंग शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
गुरुवार को एसपी प्रभात कुमार ने साकची में जानकारी देते हुए बताया कि काशीडीह के ठाकुर प्यारा सिंह दुर्गा पूजा पंडाल के लिए ठाकुर प्यारा सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण समेत चार स्थानों पर पार्किंग की गई है।
भुइयांडीह पूजा पंडाल के लिए श्मशान घाट के पीछे खाली जमीन पर पार्किंग समेत 5 जगहों पर पार्किंग बनाई गई है। एग्रिको दुर्गा पूजा पंडाल के लिए एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान समेत दो जगहों पर पार्किंग स्थल बना है।
टुइला डूंगरी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के लिए केरला समाजम स्कूल समेत तीन पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
साकची गरम नाला दुर्गा पूजा समिति के लिए रविंद्र भवन के सामने शीतला मंदिर दुर्गा पूजा समिति के लिए आम बागान में और हिंद क्लब दुर्गा पूजा समिति के लिए रानी कुदर धोबी घाट समेत तीन जगह पार्किंग स्थल बनाया गया है।
इसी तरह 17 बड़े पंडालों के लिए कुल 40 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। जहां पार्किंग शुल्क की वसूली नहीं की जाएगी।