न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: दुर्गा पूजा को लेकर शहर की कानून व्यवस्था संभालने के लिए 105 टाइगर व टैंगो मोबाइल तैयार हैं। साकची में कम्पोजिट कंट्रोल रूम परिसर में एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को टाइगर व टैंगो मोबाइल के जवानों को ब्रीफ किया। उन्हें बताया गया कि उन्हें किस तरह ड्यूटी करनी है। पंडाल के आसपास निगाह रखनी है। ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी ना होने पाए। दुर्गा पूजा के दौरान घटनाओं को रोकने के लिए भी टैंगो व टाइगर मोबाइल के जवानों को टिप्स दिए गए हैं। उन्हें समझाया गया है कि कहीं से भी किसी तरह की घटना की जानकारी आती है। तो फौरन घटनास्थल पर पहुंचें। टाइगर व टैंगो मोबाइल के जवानों को पंडालों के आसपास भी तैनात किया गया है। पंडालों के पास सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो अराजक तत्वों पर निगाह रखेंगे और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी अनिमेश गुप्ता ने बताया कि जो बाइकर्स गैंग है। उस पर भी टैंगो व टाइगर मोबाइल की निगाह रहेगी। स्टंट करने वालों को सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कई बाइकर्स गैंग के लोग स्टंट करने के दौरान अपनी जान गंवा चुके हैं। इसलिए, वह सभी से अपील करते हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह की रैश ड्राइविंग और स्टंट ना करें।
.दुर्गा पूजा को लेकर शहर की कानून व्यवस्था संभालने के लिए तैयार हैं 105 टाइगर व टैंगो मोबाइल, 105 Tiger and Tango Mobile Sakshi are ready to handle the law and order of the city regarding Durga Puja, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, साकची में SSP को किया ब्रीफ