इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी: जिले के गैंगस्टर अजमल शाह बाबा की चल अचल संपत्ति जिला प्रशासन ने कुर्क कर ली है। अजमल शाह बाबा पर बलात्कार समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। डीएम के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। जो संपत्ति कुर्क की गई है। उसकी कीमत 2 लाख 31 हजार 840 रुपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने जिला प्रशासन के आदेश पर रात के अंधेरे में बाबा की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि अजमल शाह बाबा करारी थाना क्षेत्र के सालेपुर गांव का रहने वाला है।