न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: आरपीएफ ने शुक्रवार को परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह गैंताडीह के पास चल रहे स्टार अपडेट इन कैफे में छापामारी की। छापामारी में कैफे के संचालक भगवान टुडू को 72 टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया। भगवान टूडू सुंदरनगर के तालसा के तिरूल्डीह गांव का रहने वाला है। उसके पास से रेलवे टिकट के अलावा कंप्यूटर मोबाइल और अन्य उपकरण भी मिले हैं। यह 72 टिकट पिछले 8 महीने के दौरान बनाए गए थे। एक लाइव टिकट भी बरामद हुआ है। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि यह छापामारी चक्रधरपुर रेल मंडल के आरपीएफ ने आरपीएफ पोस्ट टाटानगर का सहयोग लेते हुए की है। इस कैफे में आधार, पैन और अन्य फार्म का काम किया जाता है। छापामारी करने वाली आरपीएफ टीम का नेतृत्व और निरीक्षक त्रिलोचन मंडल और एएसआई डीके सिंह कर रहे थे।