न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने गुरुवार को एक बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक और स्कूटी चालक घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
कार चालक ही दोनों घायलों को अपनी कार में बैठाकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गया और वहां भर्ती कराया। यहां उनका इलाज चल रहा है। कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार तेज रफ्तार से जुबली पार्क से जा रही थी। जबकि, बाइक और स्कूटी सवार बिष्टुपुर की तरफ जा रहे थे। कार ने लापरवाही से स्कूटी और बाइक सवार को टक्कर मारी है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने कार चालक से पूछा कि यह एक्सीडेंट कैसे हुआ। तो ड्राइवर ने बताया कि उसके पैर में कुछ खुजली महसूस हुई। वह झुककर पैर खुजलाने लगा। तभी स्टेरिंग घूम गई और किनारे चल रही बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाने ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।