इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : मंझनपुर के एसडीएम प्रखर उत्तम के आदेश पर बुधवार को करारी में अवैध तीन अवैध ढांचों पर बुल्डोजर चलाया गया। अधिशासी अधिकारी ने आजाद नगर में नाले पर बने उमर अंसारी के मकान और इसी के बगल में बनी मोहिबुल्लाह की दुकान ध्वस्त कर दी। इसके अलावा, बाजार में पीपल के पेड़ के पास मस्जिद के करीब बनी मंसूर की दुकान भी जमींदोज कर दी गई। यह सभी ढांचे अवैध थे। उमर अंसारी का मकान और मोहिबुल्लाह की दुकान नाले पर बनाई गई थी। एसडीएम के आदेश पर इन सभी को नोटिस देकर उनसे कागजात मांगे गए थे। लेकिन कोई भी नगर पंचायत अपने कागजात दिखाने नहीं पहुंचा। इसके बाद गुरुवार को प्रशासन ने यह कार्रवाई की। वहीं, करारी के अधिशासी अधिकारी अंजनी मिश्रा का कहना है की नोटिस चस्पा करने के बाद भी नाले पर बने मकान के मालिकों की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद अधिशासी अधिकारी अंजनी मिश्रा वा फोर्स की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है।बता दें कि करारी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी का कहना था कि उनको शिकायत मिली थी कि आजाद नगर मोहल्ले में एक मकान व एक दुकान और बाजार में पीपल के समीप मस्जिद के बगल में एक दुकान अवैध तरीके से बनाई गई है।