न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: क्रीडा भारती ने रविवार को एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया है। इस टूर्नामेंट में कोल्हान की 16 टीमें भाग ले रही हैं। बारिश की वजह से टूर्नामेंट का उद्घाटन थोड़ी देर से हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया। क्रीडा भारती के पदाधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को 41 हजार रुपए का नकद पुरस्कार और उपविजेता को 30 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा कंसोलेशन प्राइज भी दिए जाएंगे। पांच -पांच हजार रुपए का कंसोलेशन प्राइज है। इसके अलावा, ट्राफी और मेडल भी दिया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय होंगे।