ढोकसहा के ग्रामीणों ने आईजीआरएस पर दर्ज कराई शिकायत, एसडीएम ने शुरू कराई जांच
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पारदर्शिता लाने के लिए इन दिनों किसानों की भूमि का सत्यापन किया जा रहा है। मंझनपुर के मखदुमपुर ढोकसहा गांव के 83 लोगों को लेखपाल ने अपात्र कर दिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। किसानों को आर्थिक रुप से लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पात्र किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6000 रुपए दिए जाते हैं। जनपद के 2.31 लाख किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। कृषि व राजस्व विभाग के कर्मचारियों से सांठगांठ कर कुछ अपात्र किसानों ने भी चयन करा लिया है। अब इसका सत्यापन किया जा रहा है। मखदुमपुर ढोकसहा गांव के जावेद खान, शिवकुमारी, बृजेश समेत कई किसानों ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके गांव में लेखपाल ने एक स्थान पर बैठकर फर्जी सत्यापन कर दिया है। नतीजतन पात्र होने के बावजूद गांव के 83 लोगों को अपात्र घोषित कर दिया है। एसडीएम प्रकार उत्तम ने प्रकरण की जांच तहसीलदार को सौंपी है।