प्रयागराज समाजसेवी शिक्षक स्वर्गी माधवेंद्र की स्मृति में आयोजित हुई संगोष्ठी
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी: शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रयाग पुत्र एवं समाजसेवी शिक्षक स्व माधवेन्द्र सिंह की स्मृति में एक संगोष्ठी का आयोजन हिंदुस्तान अकादमी प्रयागराज के सभागार में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम कमला ग्राम विकास संस्थान की ओर से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय विपिन दीक्षित ने इस अवसर पर अध्यापकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कौशाम्बी जनपद के प्रसिद्ध समाज सेवी तथा कड़े धाम निवासी विनय कुमार पाण्डेय को समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विशिष्ट रूप से न्यायमूर्ति के कर कमलों से अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अपर श्रम आयुक्त एवं पीठासीन अधिकारी, श्रम न्यायालय श्री बी के राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कवि एवं प्रयाग विश्व विद्यालय में प्रोफेसर श्री श्लेष गौतम, अनाथ बच्चों के लिए समर्पित प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अर्चना सिंह ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवी, शिक्षाविद, निदेशक चाइल्ड लाइन और भोजपुरी संगम पत्रिका के प्रधान संपादक अजीत सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।