न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को महारानी एलिजाबेथ को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी की लिज ट्रस प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी। लिज ट्रस ने भारतीय मूल की सांसद ऋषि सुनक को हराया है। वह इसके बाद प्रधानमंत्री बनी हैं। लिज ट्रस प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी कैबिनेट तैयार करने से पहले महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करेंगी। एलिजाबेथ स्कॉटलैंड में हैं। अभी ब्रिटेन मंदी और औद्योगिक क्षेत्र में अशांति की चुनौती से निपट रहा है। बताते हैं कि लिज ट्रस तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए काम कर चुके हैं। डेविड कैमरन के समय वह पर्यावरण सचिव थीं। थेरेसा मे के दौरान उन्होंने न्याय सचिव के रूप में काम किया और बोरिस जॉनसन ने उन्हें विदेश सचिव बनाया था। उनकी छवि फायर ब्रांड नेता की है।