न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में आयशा पेट्रोल पंप पर खड़ी एक पल्सर गाड़ी में अचानक आग लग गई। गुरुवार की रात हुई इस घटना में अफरा तफरी मच गई। शोर सुनकर लोग पेट्रोल पंप की तरफ भागे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। सभी ने मिलकर बाइक की आग पर मिट्टी और पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि बाइक में आग कैसे लगी। बाइक किसकी थी। इस बात की भी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी पता लगा लिया जाएगा कि यह बाइक किसकी थी और पेट्रोल पंप पर क्यों खड़ी की गई थी। लोगों को कहना है कि पेट्रोल पंप पर बाइक खड़ी थी। तभी उसमें आग लगी।