न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के छपरहिया मोहल्ला के रहने वाले रोहित कुमार तिवारी पर हमला हुआ है। रोहित तिवारी के साथ मारपीट की गई। उन्होंने मामले की शिकायत जुगसलाई थाना से कर दी है। रोहित कुमार तिवारी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ओप्पो कंपनी से 18 हजार 750 रुपए का मोबाइल लिया था। एचडीएफसी बैंक से प्रतिमाह 3000 रुपए के हिसाब से यह ईएमआई देना तय हुआ था। ईएमआई नहीं कटी। उस पर सोमवार को बारीडीह के जय प्रकाश राय ने फोन कर रोहित कुमार को कुंवर सिंह चौक पर बुलाया। उसके साथ चार और लड़के थे। ईएमआई का 2625 रुपया ले लिया और मारपीट शुरू कर दी। कहा कि वह गैंगस्टर अखिलेश सिंह का आदमी है। उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मंगलवार को पुलिस मामले की जांच कर रही है।