न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: उत्पाद विभाग ने बुधवार को कमलपुर और बोड़ाम इलाके में छापामारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। उत्पाद विभाग की टीम ने कमलपुर थाना क्षेत्र के कटिन बाजार में छापामारी की। इसके बाद बोड़ाम थाना क्षेत्र के बुगलूबनी और लावजोड़ा में हाथी खेदा मंदिर के आसपास छापामारी की। शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी की गई। इस छापामारी में 60 लीटर अवैध महुआ की शराब और 16 लीटर के करीब विदेशी शराब बरामद की गई है। 3 बोतल साढ़े 700 एमएल वाली मैकडॉवेल व्हिस्की, चार बोतल इंपीरियल ब्लू, तीन बोतल रॉयल स्टैग, एक बोतल स्टर्लिंग बी 7, 31 बोतल 180 एमएल वाली इंपिरियल ब्लू, चार बोतल 180 एमएल वाली मैकडॉवेल व्हिस्की, दो बोतल 180 एमएल वाली मैकडॉवेल रम बरामद हुई है। इसके अलावा दो बोतल 180 एमएल वाली ऑफिसर च्वाइस और दो बोतल 375 एमएल वाली रियल ब्लू व्हिस्की भी बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार के व्यक्ति को जेल भेज दिया है।