Home > Crime > प्रयागराज के बाहुबली अतीक के बेटे उमर ने लखनऊ में किया सरेंडर, दो लाख रुपये का था इनामी

प्रयागराज के बाहुबली अतीक के बेटे उमर ने लखनऊ में किया सरेंडर, दो लाख रुपये का था इनामी

पुलिस को चकमा देने में रहा कामयाब, सीबीआइ कोर्ट ने भेजा कोर्ट

न्यूज़ बी रिपोर्टर, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बाहुबली नेता अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर ने लखनऊ की सीबीआइ कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सीबीआइ और पुलिस उमर की कई दिनों से तलाश कर रही थी. मगर, सीबीआइ उमर को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी. उमर कोर्ट में सरेंडर करने में सफल रहा। सीबीआइ कोर्ट ने उमर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उमर पर लखनऊ के प्रापर्टी डीलर मोहित जयसवाल का अपहरण करने और उसे पकड़ कर देवरिया जेल ले जाने का आरोप था। तब उमर के पिता अतीक अहमद देवरिया जेल में थे। जेल में मोहित जायसवाल की पिटाई की गई थी। रंगदारी नहीं देने पर उसका अपहरण किया गया था। मोहित से रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर ही उसका लखनऊ से अपहरण कर देवरिया ले जाया गया था। उमर प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया का रहने वाला है। सीबीआइ के सूत्रों के अनुसार उमर को 27 अगस्त को आरोप पत्र से संबं​धित सुनवाई में सीबीआइ की कोर्ट में पेश किया जाएगा। अतीक का छोटा बेटा भी जेल में है। उस पर रंगदारी मांगने का मामला प्रयागराज के करेली थाने में दर्ज हुआ था। अतीक के छोटे बेटे ने प्रयाग राज के प्रापर्टी डीलर से रंगदारी की मांग की थी।

You may also like
Encroachment Drive : सोनारी में अतिक्रमण हटाने गई टाटा स्टील कर्मियों की टीम पर हमला, चार होमगार्ड्स जख्मी
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना

1 Response

  1. У вас сломался телефон? Не проблема! Наш сервисный центр предлагает [url=https://gold-remont-telefonov.ru]ремонт телефонов[/url] с использованием оригинальных запчастей и гарантией на выполненную работу. Профессиональные инженеры быстро и качественно вернут вашему устройству прежнюю функциональность. Узнайте больше и посетите наш сайт. https://gold-remont-telefonov.ru

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!