Home > World > पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान हो सकते हैं गिरफ्तार, बनी गला के बाहर पुलिस तैनात, अरेस्ट वारंट जारी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान हो सकते हैं गिरफ्तार, बनी गला के बाहर पुलिस तैनात, अरेस्ट वारंट जारी

इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के कार्यकर्ता इमरान के आवास पर पहुंचे
न्यूज़ बी रिपोर्टर :
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार हो सकते हैं। उनके खिलाफ आतंकवाद की धारा सेक्शन 7 के तहत इस्लामाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर इमरान की इस्लामाबाद रैली के बाद दर्ज हुई है। प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने अरेस्ट वारंट भी जारी कर दिया है। इसके बाद पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता एकजुट हो गए हैं। सोमवार की सुबह से ही इमरान की पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनके बनी गाला स्थित आवास के सामने जुट गए हैं। नेताओं का कहना है कि अगर उनके लीडर इमरान खान को गिरफ्तार किया गया तो वह सरकार की ईट से ईट बजा देंगे। तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री फवाद हुसैन चौधरी ने कहा है कि इमरान खान उनकी रेड लाइन हैं। उन्हें कुछ हुआ तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे। पुलिस भी इमरान के आवास बनी गाला पहुंची है। हालांकि इस्लामाबाद पुलिस का कहना है कि वह इमरान को गिरफ्तार करने नहीं गई है। बल्कि उनके आवास के सामने किसी भी तरह की कानून व्यवस्था की स्थिति न पैदा हो इसलिए वहां तैनात की गई है। गौरतलब है कि इमरान खान के खिलाफ इस्लामाबाद की एक रैली में उनके भाषण के बाद इस्लामाबाद के मरगल्ला पुलिस स्टेशन में शनिवार को मजिस्ट्रेट अली जावेद की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। इमरान ने इस स्पीच में पाकिस्तान में गृह युद्ध की धमकी दी थी।

You may also like
Jamshedpur News : जमशेदपुर में होली को लेकर 14 मार्च को रहेगी नो एंट्री, साकची से संयुक्त आदेश जारी
Rankini Mandir : 24.95 लाख रुपए की लागत से रंकिणी मंदिर होगा जगमग, विधायक ने किया सौंदर्यीकरण का शिलान्यास
Jubilee Park : साकची स्थित जुबली पार्क में 21 फरवरी से 7 मार्च तक वाहनों का प्रवेश बंद
Dhatkidih Firing : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!