जनसुनवाई में सांसद के सामने आए 200 के करीब मामले
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद विनोद सोनकर ने मंझनपुर में
विकास भवन स्थित सरस हाल संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान लगभग 195 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इसमें लगभग 30 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए पत्र के माध्यम से संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए निर्देशित कर अवगत कराने को कहा गया। बता दें कि जन सुनवाई के दौरान सबसे अधिक मामले चकरोड, जमीन पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण किए जाने की शिकायत आई। जिसमें विकासखंड सिराथू के ग्राम सभा शिवपुर कोखराज के चौबे लाने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी जमीन की पैमाइश कराकर अवैध कब्जा हटवाने की गुहार लगाई इस पर कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने उक्त समस्या के निस्तारण के लिए उप जिला अधिकारी सिराथू को आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने को कहा, नगर पालिका परिषद भरवारी की शर्मिला देवी व विकासखंड कौशांबी के ग्राम बर्ड बंदरी की उर्मिला देवी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि हम लोगों का घर कच्चा व जर्जर है प्रधानमंत्री आवास हेतु पूर्व पत्र लेकिन पूर्ण पात्र है लेकिन अभी तक आवास का लाभ भी नहीं दिया गया है जिसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों को की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, इस पर कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने उपरोक्त शिकायत कर्ताओं की पात्रता की जांच कराकर आवास दिलाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने को निर्देशित किया जन सुनवाई करते हुए सांसद विनोद सोनकर ने लोकसभा क्षेत्र से आए हुए जनमानस की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया जनसुनवाई के दौरान डॉ गुलाब कुशवाहा, जय सिंह पटेल, आशीष कुमार उर्फ बच्चा , शारदा प्रसाद पांडे, शिवाकांत पांडे, भूपेश सिंह पटेल, महेश लोधी, कमला कुशवाहा, दिलीप अग्रहरी, धर्मेंद्र सिंह, सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पांडे आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे