देश छोड़ने पर लगाई गई रोक मनीष सिसोदिया बोले- वह दिल्ली में घूम रहे हैं, ये क्या नौटंकी है
न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के मामले में सीबीआई उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी कर दिया है। इसके अनुसार मनीष सिसोदिया समेत इस मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आपकी सारी रेड फेल हो गई। कुछ नहीं मिला। एक पैसे की हेराफेरी नहीं मिली। अब लुकआउट नोटिस जारी किया गया है कि मनीष सिसोदिया नहीं मिल रहा है। यह क्या नौटंकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा है कि वह दिल्ली में खुलेआम घूम रहे हैं। बताइए कहां आना है। मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा है कि साहब मौसम से भी तेज रफ्तार बदलते हैं। इस वीडियो में नरेंद्र मोदी कांग्रेस के कार्यकाल में सीबीआई पर राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए निर्दोषों को परेशान करने की बात कह रहे थे। यह वीडियो तब का है जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। दूसरी तरफ, मनीष सिसोदिया के घर पर रेड के मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश भर में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का विरोध किया है।