न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र से एक किशोरी का अपहरण हो गया है। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने उलीडीह थाना क्षेत्र के न्यू उलीडीह के रहने वाले सन्नी बिरुवा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त की रात किशोरी घर पर सो रही थी। सुबह लोगों ने देखा कि किशोरी गायब है। रिश्तेदारों में उसकी तलाश की गई। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इसके बाद कदमा थाने में सूचना दी गई है। शुक्रवार को कदमा थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की छानबीन की जा रही है। किशोरी और आरोपी युवक के मोबाइल को ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कवायद जारी है।