न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के गरमनाला में स्कूटी सवार व्यक्ति से गुरुवार की रात मोबाइल छीनने वाला एक युवक गिरफ्तार हो गया है। गिरफ्तार युवक सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास रहने वाला विशाल है। जबकि, उसका साथी गबरु मोबाइल लेकर फरार होने में कामयाब हो गया। लोगों ने विशाल को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फरार आरोपी गबरु की तलाश की जा रही है। सुनील सिंह ने बताया कि वह गरमनाला के पास फोन पर बात करते हुए जा रहे थे। तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और मोबाइल छीन कर फरार हो गए। उन्होंने दोनों का पीछा किया और काशीडीह में पकड़ लिया। शोर मचाने पर और लोग आ गए। दोनों की पकड़ कर लोग पिटाई करने लगे। इसी दौरान गबरु मौका पाकर मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गया था।