न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: जमशेदपुर में रविवार को हुई भारी बारिश के बाद टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड की पोल खुल गई है। शहर का ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं है। इसी के चलते बरसात के बाद एमजीएम अस्पताल गोल चक्कर पर जलभराव हो गया। जलभराव होने की वजह से लोग आना जाना नहीं कर पा रहे थे। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। एमजीएम गोल चक्कर पर हर बार जलभराव से आवागमन बाधित होता है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार टीएसयूआईएसएल और प्रशासनिक अधिकारियों से की। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी और टीएसयूआईएसएल के अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं। लोगों का कहना है कि टीएसयूआईएसएल यूं तो हमेशा कहीं न कहीं काम करता रहता है। लेकिन, एमजीएम गोल चक्कर पर जलभराव से निजात दिलाने के लिए वह कुछ नहीं कर रहा है।