न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर रस्साकशी जारी है। उधव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग में चुनाव चिन्ह को लेकर अपना-अपना दावा ठोका है। इसे लेकर गुरुवार को चुनाव आयोग में सुनवाई हुई और शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े को पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपने दावे के समर्थन में दस्तावेज पेश करने के लिए 15 दिन का समय दिया है। गौरतलब है कि पहले चुनाव आयोग ने दोनों गुटों को अपने-अपने दावों के समर्थन में दस्तावेज पेश करने के लिए 8 अगस्त तक का समय दिया था। लेकिन, अब इसे बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि शिवसेना से अलग हटकर नया गुट बनाने वाले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के चुनाव निशान पर अपना दावा पेश किया था। इसी को लेकर चुनाव आयोग में सुनवाई हो रही है।