न्यूज़ बी रिपोर्टर, जम्मू : अब टिकट कंफर्म नहीं होने पर रेल यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। यात्री चलती ट्रेन में बर्थ बुक कर सकते हैं। साथ ही सीट की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस कड़ी में अब रेलवे टीटीई को टेबलेट सौंप रहा है। यह हैंडहेल्ड टर्मिनल है। इसमें रेलवे के टिकटिंग सिस्टम की पूरी जानकारी है। साथ ही ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम को प्रभावी बनाया गया है। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि पहले चरण में इसे जम्मू और आसपास के इलाके में ट्रेनों में टीटी को सौंपा जा रहा है। जम्मू-काठगोदाम गरीब रथ ट्रेन के सभी टीटीई को टेबलेट दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी टेबलेट सौंपे जाएंगे। टीटीई ने बताया कि इन टेबलेट में ऑनलाइन खाली पड़ी सीटों को ऑनलाइन दर्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को भी इसकी जानकारी आईआरसीटीसी के ऐप के जरिए हो जाएगी और यात्री चलती ट्रेन में ही अपने लिए सीट बुक कर सकेंगे।