न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना चौक के पास रविवार को मधुसूदन अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से कूदकर एक वृद्ध जीत लाल ने खुदकुशी कर ली है। डॉक्टर जीतलाल चक्रधरपुर में प्रैक्टिस करते थे। इधर कई दिनों से वह बीमार चल रहे थे। उनका ऑपरेशन भी हुआ था। इलाज के सिलसिले में वह मधुसूदन अपार्टमेंट में रहते थे। बताते हैं कि उन्होंने पांचवें तल्ले से कूदकर आत्महत्या की है। कई साल पहले उन्होंने सरकारी नौकरी से वीआरएस ले लिया था। पुलिस का कहना है कि बीमारी के चलते वह डिप्रेशन में थे। माना जा रहा है कि बीमारी से तंग आकर ही उन्होंने आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर एमजीएम थाना की पुलिस पहुंच गई। डीएसपी पटमदा सुमित कुमार भी पहुंचे। डीएसपी पटमदा ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिली है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं कुछ परिजनों का यह भी कहना है कि हो सकता है कि वह बालकनी में गए हों और रेलिंग से किसी तरह फिसल कर गिर गए हों। लेकिन अभी तक की पुलिस की जांच पड़ताल में यही बात सामने आई है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन जारी है।