न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के आरपीएफ के आईजी सह प्रधान सुरक्षा आयुक्त डीडी कसार ने शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन के एंट्री गेट पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई स्कैनिंग मशीन बंद मिली। स्कैनिंग मशीन बंद होने पर उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाई और पूछा कि उसे ठीक क्यों नहीं कराया गया। यह तो सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसके अलावा एंट्री गेट से ही यात्री बाहर निकल रहे थे। इस पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और एंट्री गेट से यात्रियों को बाहर निकालने से रोकने का आदेश दिया। उनके निरीक्षण के दौरान आरपीएफ प्रभारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। टाटानगर आरपीएफ ने नशा खुरानी गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस पर उन्होंने आरपीएफ प्रभारी को सम्मानित करने को कहा और उनकी सराहना करते हुए उनके हौसले को बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए आरपीएफ थाना प्रभारी संजय कुमार तिवारी और पूरी टीम को सम्मानित किया जाएगा। आरपीएफ आईजी अपने वाहन से सड़क मार्ग के जरिए जमशेदपुर पहुंचे थे।