न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कोवाली पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी की 67 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यही नहीं, पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें बर्मामाइंस के भक्ति नगर का रहने वाला विकास पात्रो उर्फ बिक्कू है। विकास पात्रो मूल रूप से कोवाली थाना क्षेत्र के हेदलडीह का रहने वाला है।
इसी तरह कोवाली थाना क्षेत्र के रसुनचोपा का हरे कृष्णा गोप, यहीं का मोकरो हांसदा, साकची के मुसाबनी के बदिया टोला का शेख अजहरुद्दीन और मुसाबनी के ही सिदलाडेरा के अकरम खान को गिरफ्तार किया गया है। कोवाली थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि कोवाली से 24 जुलाई को ढेमांग बाजार से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी।
पुलिस इस घटना के खुलासे में जुटी हुई थी। चोरी की यह मोटरसाइकिल विकास पात्रो ने चुराई थी। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने विकास पात्रो को धर दबोचा और उससे पूछताछ की। तो उसकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। कुल 67 मोटरसाइकिल बरामद की गई। विकास पात्रो ने पूछताछ में अपने सभी साथियों के नाम बताए और इसके बाद पुलिस ने सभी को धर दबोचा।