Home > Health > जमशेदपुर : नर्स की लापरवाही से कट गया कीताडीह के रहने वाली किशोरी का हाथ, सदर अस्पताल में भर्ती होना महंगा पड़ा

जमशेदपुर : नर्स की लापरवाही से कट गया कीताडीह के रहने वाली किशोरी का हाथ, सदर अस्पताल में भर्ती होना महंगा पड़ा


न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह की रहने वाली किशोरी 16 वर्षीय काली शर्मा ने यह भी नहीं सोचा था कि सदर अस्पताल में भर्ती होना इतना महंगा पड़ेगा। वह सदर अस्पताल का काफी नाम सुनती थीं। इसीलिए जब पेट दर्द को लेकर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया तो उसने विरोध नहीं किया। लेकिन 21 जुलाई की रात जब उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया तो सुबह एक नर्स ने उसे दर्द कम करने के लिए जो इंजेक्शन दिया। वही उसके लिए काफी खतरनाक साबित हुआ। सदर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब वह घर पहुंची तो उसे एहसास हुआ कि उसका दाहिना हाथ काम नहीं कर रहा है। दाहिने हाथ में कोई असर नहीं हो रहा है। परिजन काली को लेकर फिर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां से सिविल सर्जन ने उसे टीएमएच ले जाने की सलाह दी। टीएमएच में जांच के दौरान बताया गया कि स्थिति काफी गंभीर है। दाहिने हाथ में इंफेक्शन हो गया है। वह काम नहीं कर रहा है। उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे कोलकाता ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ को बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन कामयाब नहीं हुए और आखिरकार दाहिना हाथ काट दिया गया। अब परिजन नाराज हैं कि सदर अस्पताल के नर्स की वजह से उनकी बेटी की जिंदगी मुश्किल हो गई है।

You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!