न्यूज़ बी रिपोर्टर, कोलकाता : बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट में छापामारी के दौरान अब तक 20 करोड़ रुपए की रकम मिल चुकी है। इसके अलावा 3 किलो सोना भी मिला है। प्रवर्तन निदेशालय ईडी की इस छापामारी में भारी भरकम रकम मिलने से ईडी के अधिकारी भी हैरत में हैं। इस रकम को ले जाने के लिए ईडी को 20 संदूक खरीदना पड़ा है। गौरतलब है कि अर्पिता मुखर्जी के पहले फ्लैट से 21 करोड़ रुपए और सोना बरामद हुआ था। ईडी बंगाल में हुए शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही है। पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी दोनों जेल में हैं। गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी की ईडी की कस्टडी में तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें भुवनेश्वर के एम्स में भर्ती कराया गया था। ईडी उनका इलाज कराने के बाद दूसरे दिन ही उन्हें दोबारा कोलकाता लाई थी और जेल भेज दिया था। बता दें कि इन दिनों ईडी पूरे देश भर में सुर्खियों में हैं। ईडी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। इसे लेकर उसका विरोध हो रहा है।